कोरोना वायरस: भारत में अब तक का हाल

https://www.mohfw.gov.in/

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के 70,756 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

बीते-24 घंटे में 3,604 नए मामले सामने आये हैं और 87 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. भारत में अब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,293 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक़ मंगलवार सुबह तक 22,455 लोग इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जबकि 70,756 लोगों में से 46,008 लोग अब भी संक्रमित हैं और उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज़्यादा, 23,401 मामले सामने आ चुके हैं. यहाँ 868 लोगों की अब तक कोविड-19 से मौत हुई है और कुल संक्रमित लोगों में से 4,786 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

https://www.mohfw.gov.in/

अन्य जगहों की स्थिति:

  • गुजरात – 8,541 कुल मामले, 2,780 ठीक हुए, 513 की मौत
  • तमिलनाडु – 8,002 कुल मामले, 2,051 ठीक हुए, 53 की मौत
  • दिल्ली – 7,233 कुल मामले, 2,129 ठीक हुए, 73 की मौत
  • राजस्थान – 3,988 कुल मामले, 2,264 ठीक हुए, 113 की मौत
  • उत्तर प्रदेश – 3,573 कुल मामले, 1,758 ठीक हुए, 80 की मौत

इनके अलावा मिज़ोरम में एक केस था, जो रिकवर हो गया है.

गोवा में सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, सभी ठीक हो गए हैं.

मणिपुर में दो केस सामने आये थे, वो दोनों भी ठीक हो गए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में भी एक व्यक्ति संक्रमित था, उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

इन चारों राज्यों में बीते-24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.