• March 4, 2025

JAI

Journalist Association of India

कोविड-19: अमरीका के बाद ब्रिटेन में सबसे ज़्यादा मौतें

Britain

ताज़ा आँकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब इटली से ज़्यादा हो गई है जो पूरे यूरोप में सबसे अधिक है.

  • जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 32,769 हो गई है. वहीं बुधवार सुबह तक इटली में 30,911 लोग इस महामारी की वजह से मर चुके हैं.जैसे-जैसे ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की इस महामारी से लड़ने की रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं और उन पर दबाव बढ़ रहा है.
  • आधिकारिक डेटा के अनुसार, अब सिर्फ़ अमरीका में – जिसकी आबादी ब्रिटेन से पाँच गुना ज़्यादा है, मरने वालों की संख्या ब्रिटेन से ज़्यादा है.विभिन्न देशों में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या दर्ज करने की व्यवस्था अलग-अलग हैं, इसलिए आँकड़ों के आधार पर सीधी तुलना ज़रूरी नहीं कि सही ही हो और ज़मीनी हक़ीक़त बयां करे. लेकिन ब्रिटेन के आँकड़े बताते हैं कि वो इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित है.
  • कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 2,90,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमनिक राब ने हाल ही में प्रेस से बात करते हुए कहा, “जब तक महामारी का अंत नहीं हो जाता, यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि ब्रिटेन ने अन्य देशों की तुलना में इस बीमारी से लड़ने में कोई ग़लती की. इस विषय पर अभी चर्चा करना ठीक नहीं होगा.”जबकि विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि मौजूदा सरकार वक़्त पर अस्पतालों को ज़रूरी सामान मुहैया करा पाने और देश में तेज़ी से कोरोना वायरस की टेस्टिंग करवा पाने में विफल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *