• March 4, 2025

JAI

Journalist Association of India

तीन लाख 23 हज़ार विदेशी कामगारों का टेस्ट करेगा सिंगापुर

सिंगापुर

सिंगापुर प्रशासन ने कहा है कि वो अपने यहां रहने वाले सभी तीन लाख 23 हज़ार विदेशी कामगारों का कोविड-19 टेस्ट कराएगा.

शुरुआत में कोरोना संक्रमण के मामलों पर काबू पाने के लिए सिंगापुर मॉडल की तारीफ़ की जा रही थी. लेकिन अब वहां के प्रवासी मज़दूर बड़े स्तर पर कोविड-19 संक्रमित पाए गए.

  • सिंगापुर में पूरे दक्षिण एशिया से लाखों मज़दूर काम करने जाते हैं. इनमें से बड़ी संख्या में मज़दूर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं और घनी आबादी वाली डॉरमेटरी (रूम शेयरिंग) में रहते हैं.
  • कई बार तो एक कमरे में 16-16 मज़दूर भी रहते हैं. अब ऐसे हज़ारों मज़दूरों को क्वारंटीन में रखा गया है लेकिन अभी भी रोज़ सैकड़ों मज़दूर पॉज़िटिव पाए जा रहे हैं.
  • अब तक यहां डॉरमेटरी में रहने वाले 32 हज़ार से ज़्यादा मज़दूर कोरोना पॉज़िटिव पाए हैं, जो सिंगापुर की कुल पॉज़िटिव आबादी का 10 फ़ीसदी है.
  • सिंगापुर के नेशनल डेवलपमेंट मिनिस्टर लॉरेंस वॉन्ग ने कहा कि यहां रोज़ 3,000 के लगभग टेस्ट किए जा रहे हैं.
  • सिंगापुर में अब तक 24,671 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है और संक्रमण की चपेट में आकर 21 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में लगभग सभी मज़दूर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *