न्यूज़ीलैंड में संक्रमण का एक भी मामला नहीं

न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है.

वहां संक्रमण के 1497 मामले ही अभी तक दर्ज किए गए हैं और इनमें भी 15 फीसदी ठीक हो चुके हैं.

न्यूज़ीलैंड में अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से 21 लोगों की मौत हुई है और इस आंकड़ें में कोई वृद्धि नहीं हुई है.

वहां दो लोग अस्पताल में हैं और कोई भी मरीज़ आईसीयू में नहीं है.

प्रधानमंत्री जैकिंडा आरडर्न ने लॉकडाउन में दी गई राहत को और बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

वहां रीटेल शॉप, सिनेमा घर, खेल के मैदान और जिम खोले जा रहे हैं.

हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पहले की तरह लागू रहेंगे. 18 मई से स्कूल सामान्य रूप से शुरू कर दिए हैं जबकि बार 21 मई से खोले जाने की योजना है.