• April 6, 2025

JAI

Journalist Association of India

 टैक्सपेयर्स के लिए अच्छी खबर, सीतारमण ने कह दी बड़ी बात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि करदाताओं के लिए सरकार एक चार्टर ऑफ राइट्स लेकर आएगी। दुनिया में कुछ ही देश हैं जहां करदाताओं के लिए चार्टर ऑफ राइट्स है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • करदाताओं के लिए सरकार एक चार्टर ऑफ राइट्स लेकर आएगी
  • दुनिया में कुछ ही देश हैं जहां करदाताओं के लिए चार्टर ऑफ राइट्स हैं
  • इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं
  • इसका वैधानिक दर्जा होगा और यह नागरिकों को अधिकार देगा

नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि करदाता (taxpayers) राष्ट्र निर्माता है और सरकार उनके लिए एक चार्टर ऑफ राइट्स लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईमानदार करदाताओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रक्रिया को आसान बनाया गया है, पारदर्शिता बढ़ाई गई है और कर की दरों को सुसंगत बनाया गया है। सीतारमण ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार का हिस्सा हूं जिसकी अगुआई एक ऐसा प्रधानमंत्री कर रहा है जो ईमानदारी से यह बात सोचता है कि भारतीय करदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए। हमने भारतीय करदाताओं को चार्टर ऑफ राइट्स देने की घोषणा की है।’

सीतारमण ने एक कार्यक्रम में कहा कि दुनिया में कुछ ही देश हैं जहां करदाताओं के लिए चार्टर ऑफ राइट्स है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। उन्होंने कहा, इसमें करदाताओं के दायित्व और अधिकारों का उल्लेख होगा। हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। हमने आत्मनिर्भर अभियान के हिस्से के तौर पर इसकी घोषणा की थी। हम करदाताओं को चार्टर ऑफ राइट्स देने के लिए बेकरार हैं। बजट में टैक्सपेयर्स चार्टर की घोषणा की गई थी। माना जा रहा है कि इसका वैधानिक दर्जा होगा और यह नागरिकों को अधिकार देगा।

कोरोना की मार: बिजनस सेंटीमेंट तीन दशक के न्यूनतम स्तर परकरदाताओं के लिए सुविधा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करदाताओं को राष्ट्र निर्माता कहते हैं और उनका कहना है कि एक ईमानदार करदाता देश के निर्माण में मदद करता है। वे सरकार को सोशल वेलफेयर प्रोग्राम चलाने में मदद करते हैं जो देश के गरीबों के लिए बेहद अहम है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साफ किया है कि करदाताओं के लिए देश में कर व्यवस्था को सरल बनाना होगा। इसके लिए सरकार ने फेसलेस एसेसमेंट की सुविधा शुरू की है, स्क्रूटिनी को कम किया है और कई अन्य सुविधाएं शुरू की हैं। वित्त मंत्री ने कहा, ‘सितंबर 2019 में हमने कॉरपोरेट टैक्स को कम करने का अहम फैसला लिया था। तब भी और अब भी भारत उन देशों में है जहां कर की दरें कम हैं और कॉरपोरेट कर की व्यवस्था को भी सरल बनाया गया है।’

Web Title taxpayers deserve better services, they are nation-builders says sitharaman(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

H K Sethi JFI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *