
आरोग्य सेतु का डेटा कितने दिन रखेगी सरकार?
आरोग्य सेतु ऐप को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कई एक्टिविस्ट ऐप की प्राइवेसी का मुद्दा उठा रहे हैं और सवाल कर रहे हैं इसमें दी जाने वाली जानकारी सरकार कब तक अपने पास रखेगी और इसे किसके साथ साझा किया जा सकता है?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक, सोमवार को सरकार ने इस संबंध में प्रोटोकॉल जारी किया है कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए लोगों से मोबाइल ऐप के जरिए किस तरह डेटा कलेक्ट करना है.
सरकार ने ‘आरोग्य सेतु डेटा एक्सेस एंड नॉलेज शेयरिंग प्रोटोकॉल 2020’ जारी किया है. इसके तहत सेल्फ असेसमेंट में दी गई जानकारी और दूसरी निजी जानकारियों के इस्तेमाल को लेकर नियम जारी किए गए हैं.
आदेश के मुताबिक लोगों के द्वारा दी जा रही जानकारी सरकार के पास 180 दिनों तक रह सकता है. वर्तमान में जो लोग संक्रमित नहीं हैं उनका डेटा 45 दिन और संक्रमित लोगों का डेटा 60 दिनों तक रखा जा रहा है.
हालांकि यूजर्स को यह छूट दी गई है कि वो अपनी जानकारी डिलीट करने की अपील कर सकते हैं.